कचेहरी में लगा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का कैम्प
अयोध्या। शुक्रवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता खोलने को गति देने के उद्देश्य से फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर फैजाबाद कचेहरी में “आपका बैंक आपके द्वार“ के कैम्प लगाया गया । कैम्प में सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में अधिवक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता पूर्णतया पेपरलेस तथा आनलाइन सेवा है इससे खाता धारक आर० डी०, सुकन्या समृधि खाता, पीपीएफ खाता में बिना डाकघर में जाए आनलाइन पैसा जमा कर सकता है इसके साथ ही मोबाइल रिचार्ज, टीबी रिचार्ज बीमा जमा बिजली का बिल, वाटर टैक्स सहित दर्जनों सुविधा को आनलाइन जमा कर सकता है और बताया कि इस बैंक का खाता धारक अपने पुराने डाकघर के बचत खाते को इससे लिंक भी करवा सकता है इससे वह पुराने खाते से भी आनलाइन लेनदेन कर सकेगा साथ ही यह भी बताया कि इसी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत “आपका बैंक आपके द्वार“ सेवा में डाकिया पत्रों के स्थान पर बैंक बाबू बनकर रुपया लेकर ग्राहकों के घर घर तक पैसा जमा निकासी के लिए जाने लगा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा पेन्शन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी आदि लाभ के अतिरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपनी वर्षगाँठ के अवसर पर सेवाओं का विस्तार करते हुए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (।म्च्ै) सेवा का भी शुभारम्भ किया है । इसके माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर से निकाल सकता है और बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी ले सकता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए। इस दौरान फैजाबाद बार एशोसिएसन के महामंत्री नवीन मिश्रा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस बैंक के आ जाने से जहाँ हम अधिवक्ताओं को पैसा जमा करने के डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी इससे हम सभी का समय बचेगा साथ ही उन्होंने कैम्प को दो दिन और बढाने की मांग भी किया द्य वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तारीफ़ करते हुए कहा कि “आपका बैंक आपके द्वार“ के तहत डाकिया के द्वारा घर बैठे बैंक की सुविधा जमा निकासी से अधिवक्ताओं के साथ साथ आमजन को भी सहूलियत होगी वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने कहा कि जहां अधिवक्ताओं में धन जमा की चाहत तो होती है मगर समय के आभाव के कारण डाकघर तक नही पहुंच पाते हैं इससे धन खर्च हो जाता था अब इससे हमारे अधिवक्ताओं के धन भी बच सकेंगे द्य इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि 15 जनवरी बुधवार को पुनः इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, सुकन्या समृद्धि कैम्प लगाया जायेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लिए इच्छुक अपने साथ आधार कार्ड लाकर तथा सुकन्या समृद्धि के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा साथ ही यह भी कहा कि जिनके किसी भी डाकघर में बचत खाता हो वह इससे लिंक करवाने के लिए अपने साथ पास बुक भी ला सकते है द्य इस दौरान दर्जनों खाते खोले गये द्य अधिवक्ता रणजीत बहादुर सिंह, राजेश पाण्डेय, एस एन सिंह, आलोक खरे, कप्तान सिंह, हरि प्रसाद तिवारी, संजय सिंह, दिवाकर मिश्रा, आफताब आलम, आदि दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।