ससुर व साले ने की धुनाई, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज
रूदौली । धर्म पत्नी से मामूली विवाद करना अधिवक्ता को महंगा पड़ गया । जानकारी होने पर पहुचे साले व ससुर ने अधिवक्ता के घर मे घुस कर धुनाई कर दी । जिससे वकीलों में रोष व्याप्त है ।मामला कोतवाली रूदौली के शुजागंज चौकी अंतर्गत ग्राम ममरेज नगर हाता गांव का है। जहां के निवासी अधिवक्ता राजकुमार मौर्य का उनकी पत्नी से मामूली विवाद हो गया । जिसकी शिकायत पत्नी ने मायके में कर दी। शिकायत पाकर आग बबूला हुए अधिवक्ता के ससुर व साले गांव आ धमके और अधिवक्ता के ही घर में घुस कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिए ।जब तक गांव वाले कुछ माजरा समझ पाते तब तक साले व ससुर वहां से भाग निकले ।
आरोप है कि ससुर व दामाद ने सारी हदें पार करते हुए अधिवक्ता की पिटाई कर दी।जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया ।तहसील के अधिवक्ताओं को जैसे ही इस मारपीट की जानकारी हुई अधिवक्ता गण पीड़ित अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को ज़िला चिकित्सालय रिफर कर दिया ।जिला अस्पताल पीड़ित अधिवक्ता का इलाज चल रहा है।कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 461/18 धारा 452/323/504/506 के अंतर्गत दर्ज कर आरोपी का चालान शांति भंग की आशंका में कर दिया गया है।वही अधिवक्ता की पत्नी की तहरीर पर पीड़ित अधिवक्ता के विरुद्ध भी मु0अ0सं0 464/18 धारा 498ए/323/504/506 व् 3/4डी पी एक्ट के अंतर्गत मुक़दमा दर्ज किया गया है।