-राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में आयाजित हुआ विधिक सारक्षता शिविर
अयोध्या। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, फैजाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में सचिव अभिनव तिवारी ने किशोर अपचारियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रेरणादायक संबोधन कर उन्हें अभिप्रेरित किया, जिससे अपचारी किशोर लाभान्वित हो सके। किशोर अपचारियों से बातचीत करते हुए सचिव तिवारी ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने की सलाह दी तथा समय एवं मानसिक स्वतंत्रता के सदुपयोग पर चर्चा की। संविधान में बच्चों के अधिकार और उनके कर्तव्यों का उल्लेख किया गया हैं, जिसका उन्हें पालन करना चाहिए। शिविर का उद्देश्य विधि के विरोध में अपचारी किशोंरों को मैत्रीपूर्ण सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिये विधिक सेवाओं से संबन्धित जानकारी दी गयी, जिससे उनमें अपने अधिकारों के विषय में जानकारी प्राप्त हो और वे इसका सही ढंग से इस्तेमाल कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें और मुख्य धारा से जुड़ने के पश्चात देश के सम्मानित नागरिक बन कर देश की प्रगति एंव विकास में सहायक सिद्ध हों। उनके द्वारा किशोर अपचारियों को उनके अधिकारों से सम्बन्धित विधिक जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी वर्ग के लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे वे न्याय पाने से वंचित न रह जायें। इसी अनुक्रम में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विधि से संघर्ष कर रहे अपचारी किशोरों को उनके आवेदन करने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे उनका कानूनी रूप से प्रतिनिधित्व हो सके। किसी अपचारी किशोर ने अधिवक्ता की मांग नहीं की और उन्होंनें बताया कि उनकी तरफ से पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नियुक्त है। शिविर में श्रीमती पूजा सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अविनाश चन्द्र गौतम न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय, प्रभारी अधीक्षक के0बी0 मिश्रा उपस्थित रहे।