स्व. अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के स्वेच्छिक रक्तदान का चौथा दिन
अयोध्या। अयोध्या में भव्य राममन्दिर निर्माण हेतु स्व0 अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न चरणों में चलाये जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के चौथे चरण में सोमवार को लखनऊ के युवा विधि छात्र अंकित मंगल एवं कोटसराय, अयोध्या के अंकुश कुमार ने शीघ्र से शीघ्र अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिये रक्तदान कर अपने आराध्य श्रीरामचन्द्र का स्मरण किया। कार्यक्रम आयोजक रामानुज सिंह रामा ने बताया कि, अबतक चार चरणों के रक्तदान शिविर में विभिन्न जनपदों से आये 13 युवाओं ने रक्तदान कर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला मन्दिर निर्माण के पक्ष में आने की कामना प्रभु से की।
संस्था के प्रवक्ता जन्मेजय सिंह बाबा ने बताया कि चौथे चरण के रक्तदान शिविर का शुभारम्भ आदि शक्ति मरी माता के महन्त चन्द्रषेखर त्रिपाठी एवं व्यवस्थापक अश्वनी सिन्हा एवं विनोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर के शुभाराम्भ के पश्चात् महन्त चन्द्रशेखर जी ने बताया कि रक्तदान का कार्य बड़ा ही पुनीत होता है, जिससे रोगी एवं असाहयों लोगों की मदद के साथ उनके चेहरे पर मुस्कान लाने प्रयास संस्था द्वारा विगत 09 वर्षों से किया जा रहा है, और इस नेक कार्य के लिए हम सभी लोग पंकज सेवा संस्थान समेत समस्त युवाओं को जिन्होनें इन चार चरणों में रक्तदान किया है, उन्हें ईश्वर हमेशा स्वस्थ रखे और मस्त रखे। इस मौके पर छात्र नेता हेमन्त सिंह, युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता, रायपुर निवासी विजय कुमार, सलारपुर निवासी आषुतोश सिंह, सिधौली सीतापुर निवासी अमित श्रीवास्तव, सिवार अयोध्या निवासी आशीश श्रीवास्तव, सरियांवा से मोहित सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन रामू प्रजापति, विष्णु पाण्डेय, भोलानाथ का विशेष सहयोग रहा।
One Comment