किशोर व युवा मनोअगवापन के हाई रिस्क ग्रुप में : डॉ आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शिक्षक मनोजागरुकता व फैमिली थिरैपी का है अहम रोल

अयोध्या। मनोस्वास्थ्य जागरूकता का अभाव, परिस्थितियों से अनुकूलन की क्षमता में कमी तथा दुनिया को केवल काले और सफेद में देखने की मनोवृत्ति टीनेज मेन्टल हाईजैक के लिये प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। अवसाद तथा अन्य मनोरोग या व्यक्तित्व विकार से ग्रसित किशोर किशोरियों में आत्मघात या परघात की प्रबल सम्भावना होती है।

रही-सही कसर अभिभावकों की फाल्टी पैरेटिंग, अति अपेक्षावादी माहौल, पीयर प्रेशर व तुलनात्मक आंकलन पूरी कर देता है। सोशल मीडिया,ऑनलाइन गेमिंग व गैंबलिंग की मादक लत भी किशोरों व युवाओं में बिना सोचे समझे नकारात्मक कदम ले लेने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह बातें जिला चिकित्सालय के किशोर व युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन ने उदया पब्लिक स्कूल मे आयोजित प्रोएक्टिव टीचिंग विषयक कार्यशाला में कही।
उन्होंने कहा कि समय रहते मनोपरामर्श से इन विचारों से टीनएजर्स को निकाला जा सकता है।साथ ही परिवार का सकारात्मक भावनात्मक सहयोग का भी बहुत योगदान होता है। जागरूक शिक्षक स्टूडेंट के न केवल अकादमिक बल्कि मनोभावो का भी सजग प्रहरी होता है।

प्रोएक्टिव टीचर स्टडेंट के स्ट्रेस को डी स्ट्रेस करने तथा रिस्क बेहैवियर का आंकलन व प्रबंधन करने मे सक्षम होता है जिससे छात्र विद्या कौशल के साथ जीवन कौशल मे पारंगत हो सके। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जीवेन्द्र सिंह तथा संयोजन निधि सिन्हा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नेहा शर्मा ने किया ।

इसे भी पढ़े  'पति,पत्नी और वो' की लहर, ढा रही कहर : डा. आलोक मनदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya