विवि के आईईटी संस्थान के एमबीए विभाग सभागार में होगी काउंसलिंग
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की आवसीय प्रवेश परीक्षा-2019 के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 पाठ्यक्रम में प्रवेश की काउंसलिंग दिनांक 27 अगस्त, 2019 को संत कबीर सभागार में होनी थी, वह अब अपरिहार्य कारणों से स्थान परिवर्तन करते हुए विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में स्थित एम0बी0ए0 विभाग के सभागार में निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी। अन्य विषयों की काउंसलिंग पूर्व निर्धारित समय व स्थान पर होगी।
एलएलएम में 60 सीटों के सापेक्ष 54 अभ्यर्थिंयों ने प्रवेश के लिए कराई काउंसलिंग
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में सोमवार को आवासीय परिसर में संचालित एल0एलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थिंयों ने काउंसलिंग कराई। पाठ्यक्रम में 60 सीटों के सापेक्ष 54 अभ्यर्थिंयों ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई। आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशानुसार परिसर में संचालित एल0एल0एम पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों की प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई गई। इसमें डाॅ0 त्रिभुवन शुक्ल, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 अजय कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा। आवासीय प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग समिति के सदस्य प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अभिषेक कुमार, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 श्रीश अस्थाना, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
2 Comments