-प्रवेश के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन कर सकेंगे छात्र-छात्राएं
अयोध्या।कामता प्रसाद सुंदर लाल सकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैंपस में संचालित इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज तथा सेंट जॉन पैरामेडिकल इंस्टुट्यूट में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आगामी 13 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।संस्थान में संचालित करीब आधा दर्जन पाठ्यक्रमों में इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी।प्रवेश आवेदन पत्र की बिक्री तथा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।शुक्रवार को यह जानकारी संस्थान की निदेशक श्रीमती सुनील गुप्ता ने दी।
वह नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए शहर के एक होटल मेंआयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थी। संस्थान की निदेशक श्रीमती गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा अभी तक त्रिवर्षीय डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योग(एनडीडीवाई) संबद्धता गांधी नेशनल एकेडमी ऑफ नेचुरोपैथी नई दिल्ली तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन योग(सीसीवाई) अवधि छह माह पाठ्यक्रम तथा योगा टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स(वाईटीटीपी)अवधि एक वर्षीय संचालित है जिसकी संबद्धता एनआईओएस मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त है तथा जिसमें प्रवेश हेतु प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में डिप्लोमा इन मेडिकल लब टेक्नोलॉजी(डीएम एलटी)डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी(डीआर आईटी)डिप्लोमा इन एक्स-रे एंड ईसीजी टेक्नोलॉजी(एक्स-रे एंड ईसीजी)डिप्लोमा इन नर्सिंग असिस्टेंट (डीएनए) व डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर(डीओटी) संचालित है।इन पाठ्यक्रमों की कक्षाएं प्रवेश के बाद जल्द ही शुरू हो जाएंगी।उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में छात्र छात्राएं विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट WWW.stjohnpmi.org.in पर तथा योग एवं नेचुरोपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिएWWW.iminys.org.in पर या किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राम लाल निषाद, राजकुमार वर्मा,पप्पू कुमार राना, रोहित भारती सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।