मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कार्यभार सम्हालने के बाद छात्र कल्याण व सुविधा की दृष्टि से विश्वविद्यालय के छात्रावासों का निरन्तर अवलोकन व भृमण करने के बाद अब छात्रावासों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है।
इस क्रम में कुलपति ने एनिमल साइंस के सह प्राध्यापक डॉ एस पी सिंह को हिरण्यवती,रोहिणी व ब्रह्मपुत्र छात्रावस का छात्रावस अधीक्षक नियोक्त किया है। उद्यान महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार को गंगा,यमुना,सरयु एव अचिरावती छात्रावास का छात्रावास अधीक्षक तथा डॉ एन ए खान सह प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय को अनोमा,सरस्वती तथा राप्ती छात्रावासों का छात्रावास अधीक्षक नियुक्त किया है। इसी क्रम में कई सहायक छत्रावास अधीक्षक बदलने के बाद अब डॉ समीर कुमार सिंह,डॉ पी के चौधरी, डॉ जे पी सिंह, डॉ एन आर मीणा, डॉ आलोक कुमार पांडेय, डॉ दिनेश कुमार तथा डॉ शिव प्रताप सिंह को सहायक छात्रावास अधीक्षक बनाया गया है। सभी नव नियुक्त अधीक्षक व सहायक छात्रावस अधीक्षक के साथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी नियोगी ने बैठक की तथा छात्रावासों को स्वच्छ, भोजन की गुणवत्ता तथा छात्र सुविधाओं पर विशेषरूप से नजर रखने का निर्देश दिया। डॉ नियोगी ने बैठक में कुलपति डॉ सिंह की छात्र सुविधाओं को लेकर भावनाओं से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि सभी जिम्मेदार अधिकारी छात्रावासों का प्रतिदिन निरीक्षण करें जिससे व्यवस्थाएं सुचारूरूप से संचालित हो सकें। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ नियोगी ने सभी छात्रावास अधीक्षक व सहायक अधीक्षक को नव मुद्रित नियमावली की प्रति वितरित की।
छात्रावासों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक फेरबदल
15