भूमि अधिग्रहण एक्ट का नहीं किया जा रहा पालन
अयोध्या। भाजपा सरकार में नौकरशाही निरंकुश हो गयी है प्रशासन भू-माफिया की तरह काम कर रहा है। उक्त आरोप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्रिपरिषद सदस्य सूर्यकांत पाण्डेय व राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने लगाया है। शुक्रवार को अवन्तिका सभागार में आयोजित पत्रकार वर्ता के दौरान सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए किसानों से प्रशासन ने जबरदस्ती जमीनों का बैनामा करा लिया गया है जबकि किसानों की जमीनों का नियमानुसार अधिग्रहण करके उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
यही नहीं उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने अयोध्या के माझा बरहेटा की 240 एकड भूमि का नोटिस भी जारी कर दिया है, जबकि आज तक माझा बरेहटा में चकबंदी ही नहीं हुई है जिससे किसानों को पता ही नहीं है कि उनकी अधिकांश भूमि किसके नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राम मन्दिर के लिए बाजार रेट पर जमीनें खरीदी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर किसानों और व्यापारियों के भूमि व मकानों को पुराने रेट पर लेकर बड़े पैमाने पर जमीनों की लूट और साजिश की जा रही है। भाकपा इन सभी मुद्दों को लेकर शांत नहीं बैठेगी इसको लेकर लम्बी लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि अगस्त माह में भाकपा 10 हजार लोगों को सड़क पर उतारने का काम करेगी और इन सभी मुद्दों को लेकर जनजागण अभियान चलाया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मजदूर नेता शैलेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे।