दूकानदार ग्राहकों को 13 रूपये में देंगे मास्क
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव शर्मा के साथ मास्क निर्माण में लगी अट्ठारह इकाइयों में से लोकप्रिया गारमेंट्स व फैशन गारमेंट्स गद्दोपुर इकाई का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट को उच्च कोटि का 3 लेयर का काटन मास्क का उत्पादन मिला। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ने कोरोना वायरस से बचाओ व इसके नियंत्रण हेतु उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि हर व्यक्ति को उसके ही निकट दवा अथवा किराने की दुकान पर कम मूल्य का मास्क मिल सके। इसके लिए जनपद स्तर पर ही मास्क तैयार कराने में 18 गारमेंट्स की निर्माण इकाइयों को प्रतिदिन 20,000 मास्क निर्माण में लगाया गया है उन्होंने बताया कि निर्माण इकाइयां दवा व किराने की दुकानों को 12 रू0 में मास्क उपलब्ध कराएगी और दवा तथा किराने की दुकानदार ग्राहकों को उसे 13 रू0 में विक्रय कर सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 3 लेयर के काटन मास का प्रयोग उसे अच्छी तरह साबुन से धुलने व प्रेस अथवा कड़ी धूप में सुखाने के पश्चात प्रतिदिन प्रयोग किया जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि मास्क पहनने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी करना होगा। उन्होंने बताया कि मास्क पहने वाले व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने ऐसे स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी संगठन, विभिन्न समाजसेवी संगठन, या गणमान्य व्यक्ति जो अपने क्षेत्रों में अथवा जनपद निशुल्क मास्क का वितरण कराना चाहती हूं। वह गारमेंट्स निर्माण इकाइयों से 12 रू0 प्रति मास्क की दर से भुगतान कर मास्क प्राप्त करने के साथ उसका वितरण जिला प्रशासन अथवा तहसील प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग वितरण करा सकती हैं। निशुल्क मास्क प्राप्त करने वाले अथवा दवा व किराने की दुकान से मास्क को क्रय करने के पश्चात उसे प्रयोग से पहले अच्छी तरह धोकर व प्रेस अथवा कड़ी धूप में सुखा कर ही प्रयोग में लाएं।