सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में सस्टा डिपार्टमेंटल स्टोर पर पकड़ी कालाबाजारी
अयोध्या। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ग्राहक बनकर चौक स्थित सस्ता डिपार्टमेंटल स्टोर में कालाबाजारी की हकीकत जानने ग्राहक बनकर पहुंचे। ग्राहक बने नगर मजिस्ट्रेट ने पाया कि सस्ता डिपार्टमेंटल स्टोर का दूकानदार निर्धारित दर से अधिक मूल्य में सामान देकर कालाबाजारी कर रहा है। गुटखा मांगे जाने पर दूकानदार में उसे भी महंगे दाम पर उपलब्ध कराया। इशारा पाकर कुछ दूर खड़े सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने छापेमारी की कार्यवाही की। दूकान से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद, सिगरेट, बींडी, गुटखा, गुल मंजन आदि बरामद हुआ जिसको जप्त कर लिया गया। प्रशासन ने महामारी अधिनियम व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दूकान को सील कर दिया है। प्रशासन की छापेमारी से आसपास के किराना के दूकानों में हड़कम्प मच गया। तमाम लोग दूकानों का शटर गिराकर रफूचक्कर हो गये। प्रशासन की ग्राहक बनकर चोर बाजारी रोकने की जिस तरह कार्यवाही की जा रही है उससे कालाबाजारियों की नींद हराम हो गयी है। नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने कहा है कि जमाखोर कालाबाजारी से बाज आ जायें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बीकापुर एसडीएम की छापेमारी में पकड़ा गया अवैध पटाखा

बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट खजुरहट में एक नामी गिरामी किराना दुकान पर उपजिलाधिकारी ने छापा मारा जिसमें चार बोरा विस्फोटक सामग्री बरामद बरामद हुई।
सोमवार को उपजिलाधिकारी बीकापुर जयेंद्र कुमार और पुलिस टीम लॉकडाउन के चलते दुकानदार अधिक भाव में सामान की बिक्री न कर सके। असलियत को परखने के लिए तहसील का अमला न्यू मार्केट खजुरहट में स्थित प्रदुम्न किराना स्टोर पर अचानक पहुंचकर दुकानदार से दाल, चावल, चीनी, आटा आदि सामग्री का क्या भाव है उसकी जानकारी ले रहे थे कि गोदाम में रखा स्टाक देखने एसडीएम अंदर प्रवेश किया तो उनकी नजर कई गत्ते में रखा विस्फोटक सामग्री पर पड़ी। जिसका कागजात दुकानदार से मांगा गया लेकिन दिखा नहीं सका। मामला समझते देर नहीं लगा और कोतवाली पुलिस को बुलाकर अवैध रुप से रखें पटाखे को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। कोतवाली पुलिस ने अवैध विस्फोटक प्रदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी प्रेम कसौधन पुत्र हरिशंकर निवासी खजुरहट गोलाबाजार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।