रामनवमी को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डीएम ने 25 मार्च तक का दिया समय, साफ-सफाई, पानी और रोशनी की समुचित प्रबंध के निर्देश

अयोध्या। प्रसिद्ध रामनवमी मेले में अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर प्रशासन भी मेले की व्यवस्था को लेकर कवायद शुरू कर दिया है। शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में जिला अधिकारी नितीश कुमार ने साफ-सफाई, पानी और रोशनी आदि के समुचित प्रबंध को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कहा कि सभी तैयारियां 25 मार्च तक अवश्य पूरी कर ली जाएं। रामनवमी मेला 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा। डीएम ने कहा कि मेला प्रारम्भ होने के दो दिन पहले ही अयोध्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है।

श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर नागेश्वरनाथ मंदिर तथा क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर विभिन्न मन्दिरों में दर्शन एवं पूजन करते हैं। उन्होंने सीएमओ, नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि चैत्र रामनवमी मेला को देखते हुए कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव को किए जाने वाले मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उपायों सैनिटाइजेशन/कोविड हेल्प डेस्क/डिस्इनफेक्शन टीम आदि की समुचित व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त, नगर निगम मेला क्षेत्र का निरीक्षण कराकर नालियों के सिल्टों की सफाई, सडक़ों की पटरियों की मरम्मत, गलियों में दोनों तरफ झाडियों की सफाई तथा प्राधिकरण द्वारा हैण्डओवर राम की पैड़ी की लाइटों, हाईमास्ट लाइट, रामकथा पार्क क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों पुराने सत्यू पुल की लाइटों एवं मेला क्षेत्र की अन्य सभी लाइटों को ऊर्जित कराने तथा नलकूपों का नियमित संचालन पेयजल का क्लोरमाइजेशन तथा खराब हैण्डपम्पों की ठीक कराने, रीबोर कराये जाने वाले हैण्डपम्पों की सूची अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को उपलब्ध कराकर उसे रीबोर करवाये जाने एवं राम की पैड़ी की सीवर लाइन को पूर्व से साफ कराने सीवर के दफ्फनो की चेकिंग, वाटर सप्लाई की पाइप लाइन की चेकिंग पानी की टंकियों तथा हुई टोटियों आदि को ठीक कराने एवं उपरोक्त कार्यों को ससमय अवश्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े  सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित : लल्लू सिंह

अधिशाषी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड/सिंचाई खण्ड अयोध्या को मेले के दौरान विगत वर्षों में सरयू नदी का जल स्तर कम हो जाता रहा है, ऐसे में सम्बन्धित से पत्राचार करते हुए पूर्व से ही जल स्तर श्रद्धालुओं के स्नान योग्य कराना सुनिश्चित करे। चैत्र रामनवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या राजघाट से फटिक शिला तक बनने पर ही विश्राम करती है। अतएव राजघाट से फटिक शिला तक बन्धे पर लगी स्ट्रीट लाइटे समय से ठीक कराकर शत-प्रतिशत ऊर्जित करा दें। बन्धे पर सीढिय़ां एवं पट्टियों आदि को दिखवा लें तथा टूटी पट्टियों को बदलवा दें। अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड/सिंचाई खण्ड अयोध्या को राम की पैड़ी की सफाइ, घाटों पर चैन लगाने, पैड़ी पर प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य समय से करा लेने को निर्देशित किया है। कहा कि सभी कार्य प्रत्येक दशा में 25 मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिए जाएं। कार्य अधूरा रहने या को दुर्घटना या अव्यवस्था होती है, तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विभाग के अफसरों का होगा। परियोजना प्रबन्धक, राजकीय निर्माण निगम को राम की पैड़ी पर निर्माणाधीन सभी कार्य प्रत्येक दशा में 25.मार्च तक पूरा करा कर मलबे हटावा कर साफ सफाई कराने को कहा है।

इसी तरह अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड-प्रथम/द्वितीय को जर्जर लटके हुए विद्युत तारों, खंभे और ट्रासफार्मर आदि सही कराने तथा मेला क्षेत्र के सभी विद्युत पोलो को 08 फिट की ऊंचाई तक प्लास्टिक की कवर से टेपिंग कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि मेले के दौरान अयोध्या-फैजाबाद नगर क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त रखा जाए। उप निदेशक पर्यटन, अयोध्या को प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों के अलावा प्रमुख मठ मन्दिरों एवं स्नानघाटों को प्रदर्शित कराते हुए आवश्यकतानुसार होर्डिग्स/दिशा सूचक लगाने का कार्य भी 25 मार्च तक पूरा करें जिससे श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में अनावश्यक भटकना न पड़े।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya