कहा- फैसले को लेकर जनता में व्याप्त है भय व आशंका
अयोध्या। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने जिला प्रशासन से मॉंग किया है कि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जनता में व्याप्त भय व आशंका व दूर करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाय। श्री पाण्डेय ने कहा कि फैजाबाद अयोध्या गंगा-जमुनी तहजीब की धरती है। रामजन्म स्थली और अशफाक उल्ला की शहादत स्थली है और यहाँ के निवासी वे चाहे हिन्दू हों या मुसलमान, सदियों से शान्तिपूर्वक रहते आये हैं। यहाँ का माहौल बाहरी तत्वों के द्वारा खराब किया जाता रहा है। प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उक्त बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं व दोनों समुदायों के प्रमुख नेताओं की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि शान्ति एवं भाईचारा के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। श्री पाण्डेय ने कहा कि अफवाहों की सच्चाई जानने की जरूरत है। जिला प्रशासन से उन्होंने माँग किया कि यहाँ के निवासियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। श्री पाण्डेय ने कहा कि दोनों पक्षों को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का आदर करने और उसे मानने के लिए तैयार रहना चाहिए। उक्त अवसर पर डा0 नजमुल हसन गनी, मास्टर सिराजुल हक, मुद्दई इकबाल अंसारी, बाबूराम गौड़, मो0 हलीम (पप्पू), छेदी सिंह, निजाम अशरफ, नुसरत कुद्दीसी, जमीर खाँ अक्कू, बाबू खॉं, इकबाल अंसारी, छोटेलाल यादव, मो0 कमर, दान बहादुर सिंह, वसी हैदर गुड्डू, मो0 शुएब, सुल्तान अंसारी, विशाल पाल, औरंगजेब खॉं, उमेश यादव, हामिद जाफर मीसम, जगत नारायण यादव, मो0 फरीद कुरैशी, कमलेश सोलंकी, गजराज तिवारी, श्रीचन्द्र यादव, दरोगा यादव, संजय यादव, अजय विश्वकर्मा, जगदीश यादव, मंजीत यादव, विजय निषाद, राम अजोर, रमेश यादव आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता शिवबरन यादव पप्पू व संचालन श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने किया।