अयोध्या। नगर निगम सिविल लाइन के सामने वर्षों से नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर पुख्ता निर्माण कराकर कारोबार करने वालों पर नायब तहसीलदार नगर के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी। अवैध रूप से निर्मित तीन दूकानों को ध्वस्त किया गया।
नजूल के गाटा संख्या 3991 पर अवधेश श्रीवास्तव की दूकान महा ठण्डी वियर शॉप, जफर अहमद सिद्दीकी का प्राइवेट बस संचालन दफ्तर और किराना स्टोर अवैध रूप से निर्मित था। इन लोगों को प्रशासन ने स्वतः अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दी थी जब लोगों ने स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया तो नायब तहसीलदार नगर अविचल प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरकारी अमले ने बुलोडजर लगाकर सभी दूकानों को ध्वस्त कर दिया। नायब तहसीलदार नगर ने बताया कि यह ध्वस्तीकरण जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया।
6
previous post