बीकापुर। भारती इंटर कालेज बीकापुर के परिसर के अंदर प्रशासन ने दूरदराज से आ रहे अनेक राहगीरों को रोक रोक कर भोजन कराया। इस बीच राहगीरों ने भोजन कर प्रशासन को दिल से धन्यवाद कहा। शनिवार को दोपहर के समय तहसीलदार दिग्विजय सिंह पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ विभिन्न प्रांतों संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, अम्बेडकर, बाराबंकी, मुरादाबाद, के निवासी हैं। जो हिमाचल, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भदोही आदि स्थानों से पैदल यात्रा करके आ रहे राहगीरों को ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है।जिसमें राहगीरों ने कमरों में आराम करते दिखे। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन चार बजे तक भोजन नहीं तैयार कर पाया सिर्फ तैयारी में जुटा रहा।गैर जनपदों और अन्य प्रांतों से लगभग तीन दर्जन लोगों अपने अपने मंजिल पर रवाना हो जाएंगे। राहगीरों ने बताया कि जनता कर्फ्यू के चलते घर पकड़ना भारी हो रहा है फिर भी जगह-जगह लोग मदद को आते हैं तो अच्छा लगता है। एक राहगीर ने बताया कि मुझे गोरखपुर जाना है कहीं-कहीं किसी बाइक पर लिफ्ट मिल जाती है तो कहीं पद यात्रा करनी पड़ती है। अनेक राहगीरों ने प्रशासन के भोजन कराने कार्य को सराहा और उन्हें दिल से दुआएं दी। पैदल यात्रा में राहगीर श्याम बिहारी, विशाल लक्ष्मण पुत्र हंसराज निवासी बाराबंकी, राजेश पुत्र खिलावन सुनील कुमार पुत्र रामानंद, बलराम पुत्र रामाधार निवासी कप्तानगंज बस्ती, मोहम्मद अमहद, मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इरशाद सरजू पाल अरुण कुमार पाल किशन लाल पप्पू हृदय राम, दीपक पुत्र दूधनाथ रमेश कुमार पुत्र जेठू राम आदि लोग शामिल है। विद्यालय पहुंचकर बीकापुर एसडीएम बीकापुर जयेंद्र कुमार व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और समाजसेवियों से सहायता की अपील किया।
पैदल राहगीरों के लिए प्रशासन ने उलब्ध कराया ठिकाना
24
previous post