दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी कल करेंगे भूमि पूजन
अयोध्या। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति, और जिला प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन घाट का स्थलीय निरीक्षण किया । केंद्रीय समिति के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक और पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता जी के और जिला प्रशासन के अधिकारियों अपर जिला अधिकारी नगर डॉक्टर वैभव शर्मा पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट, थाना कैंट प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, नगर निगम के अधिकारियों तथा केंद्रीय समिति के केशव बिगुलर, गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, विवेक साहू , साकेत किशोर, अमित कनौजिया, संजय श्रीवास्तव, आदि ने विसर्जन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए यह निर्णय लिया कि इस बार विसर्जन का प्लेटफार्म लगभग 60 मीटर बनाना आवश्यक है ,जिससे प्रतिभाओं का विसर्जन शीघ्र अति शीघ्र सुलभ हो जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि विसर्जन हेतु निर्मली कुण्ड मे अधिकारियों एवं केंद्रीय समिति के लोगों ने सर्वप्रथम जल स्तर को कई स्थानों पर नापा गया और जहां विसर्जन के लायक उपयुक्त जल स्तर देखा गया वही विसर्जन प्लेटफार्म निर्माण करने का आदेश सरयू नहर खंड के अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ लोगों को दी, इसी क्रम में केन्द्रीय समिति ने निर्मली कुंड से गुप्तार घाट के बीच रास्ते को ठीक कराने की बात कहीं , जिसे निर्माण संबंधित कर्मचारियों ने नोट किया।
जैसा कि परंपरागत रूप से किसी भी निर्माण कार्य के पूर्व वहां का भूमि पूजन किया जाना पुराणों के अनुसार आवश्यक है, उसी क्रम में केंद्रीय समिति भी काफी अरसे से विसर्जन स्थल का भूमि पूजन का कार्यक्रम रखती है , उसकी जानकारी देते हुए विसर्जनकार्य एवं घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा के जिस प्रकार जल स्तर अनियमित है उस को ध्यान में रखते हुए हमको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आवश्यकता पड़ने पर उसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए.उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को प्रातः लगभग 11ः00 बजे मां सरयू के तट पर मां सरजू को साक्षी मानकर हवन-पूजन एवं भूमि पूजन केंद्रीय समिति करेगी ।