Breaking News

दुर्गापूजा व रामलीला समिति पदाधिकारियों के साथ प्रशासन ने की बैठक

व्यापारी समाज से सीसीटीवी कैमरे रोड की तरफ लगाने की अपील

अयोध्या। आगामी दुर्गापूजा एवं रामलीला महोत्सव को भव्यता एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के पदाधिकारियों, प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक नगर कोतवाली में हुई जिसको सम्बोधित करते हुये ए0डी0एम0 सिटी डॉ0 वैभव शर्मा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सद्भावना पूर्वक महोत्सव में कार्य करें जिससे महोत्सव की भव्यता में कोई कमी न रहे। पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने केन्द्रीय समिति को आश्वासन देते हुये कहा कि महोत्सव को पुलिस विभाग जनता के सहयोग से सकुशल सम्पन्न करायेगी। जल पुलिस की तैनाती की जायेगी एवं शराबियों तथा उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने समितियों को भजन धीमी आवाज में बजाने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही। सी0ओ0सिटी अरविन्द चौरसिया ने कहा कि महोत्सव में व्यवधान डालने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। महोत्सव को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने व्यापारी समाज से सी0सी0टी0वी0 कैमरे रोड की तरफ लगाने की अपील किया। अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि विसर्जन यात्रा एवं रामबारातों में भक्तिपूर्ण गाने ही बजाये जायेंगे एवं नगर का अमनचैन भंग करने वाले आपत्तिजनक गानों पर सख्ती की जायेगी। अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को गणेश पूजा एवं जन्माष्टमी का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने पर बधायी देते हुये महोत्सव के दौरान नगर की यातायात व्यवस्था में ध्यान देने की बात कहीं। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक का कुशल संचालन करते हुये पुलिस विभाग के प्रभारी जे0एन0 चतुर्वेदी ने महोत्सव के दौरान सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती एवं खुफिया तन्त्र पर जोर देने की बात कही। रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय ने प्रमुख पूजा पाण्डालों पर महिला पुलिस तैनात करने पर जोर दिया। बैठक में सह संयोजक गगन जायसवाल, विद्युत प्रभारी तारकेश्वर शर्मा, विद्युत विभाग के प्रमुख सुप्रीत कपूर, अजय विश्वकर्मा, केशव बिगुलर, अशोक कनक, बजरंगी साहू, पवन निषाद, रोहिताश्वचन्द्र राजू, चन्दन गुप्ता, अमित कनौजिया, अंकुश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, नीरज पाठक, अश्विनी प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता एवं श्रीमती कंचन दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक के अन्त में नगर कोतवाल नितेश श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़े  समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया जाए कारण बताओ नोटिस : वेद गुप्ता

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.