238 संवेदनशील स्थानों पर बरती जा रही विशेष सर्तकर्ता, मीडिया से मांगा सहयोग
अयोध्या। सर्वोच्च न्यायालय के फैंसले के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा संवेदनशील 238 चिन्हित स्थानों पर पूरी सर्तकता बरती जा रही है। उक्त विचार मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समन्वय बैठक में पत्रकारों से व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में सारे कार्यक्रम यथावत निर्बाद रूप से चलते रहेंगे। पूजा-अर्चन, दर्शन सामान्य यप से चलता रहेगा। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान हेतु जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है। एक सवाल के जबाब में श्री झा ने बताया कि श्रद्धालुओं के अयोध्या आने-जाने हेतु परिवहन निगम व रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और पूरी व्यवस्था हमारी मुकम्मल रहेगी। वहीं मीडिया के सम्बन्ध में कहा कि जो भी क्षेत्र प्रतिबंधित हैं तथा पैनिक क्रिएट करने वाले तत्वों से सावधान रहने की भी सलाह दी तथा मीडिया से अनुरोध भी किया कि गंगा जमुनी संस्कृति को बनाये रखें। आईजी डा. संजीव गुप्ता ने कहा कि पूरी मण्डल में चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल लगा हुआ है साथ ही जो भी इनपुट मिल रहे हैं उसपर कार्यवाही भी हो रही है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। एसएसपी आशीष तिवारी ने सर्विलांस सेल व वाट्सप का नम्बर जारी करते हुए कहा कि खबर भेजने से पहले मुझे भी सूचना दें तो बेहतर होगा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि हेलीकाप्टर का भी अप्रिय स्थिति में प्रयोग होगा। वहीं एक हफ्ते तक उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील की और कहा कि कोई भी डिबेट न करें अगर करना है तो जिला प्रशासन से निर्धारित स्थल पर अनुमति के साथ ही होगा। उन्होंने कहा कि डिबेट में पक्षकारों को न बुलाया जाय पक्षकारों की सुरक्षा प्राथमिकता में है। विवादित ढ़ांचे के ढ़हाये जाने की न चलाये फुटेज फैंसला जो भी हो हम सबको स्वीकार करना चाहिए उसमें मनगढ़ंत चीजें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रिर्पोटिंग पर रोंक नहीं है। रामलला के दर्शन पर भी रोंक नही है।