-बनाए गए 2168 मतदेय स्थल, 79 मॉडल व 429 क्रिटिकल बूथ
अयोध्या। जनपद में पांचवें चरण में मतदान 27 फरवरी को होगा। इस बार प्रशासन का पूरा ध्यान मतदाताओं को बूथ तक लाकर रिकॉर्ड मतदान कराने का है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 1850774 मतदाता है, जिसमें 982745 पुरुष, 867896 महिला तथा 133 तृतीय श्रेणी के मतदाता हैं। पांचों विधानसभाओं में 2168 मतदेय स्थल हैं। जिसमें 10 महिला बूथ, 79 मॉडल बूथ व 429 क्रिटिकल बूथ हैं। विधानसभा रूदौली क्षेत्र में 404 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 मॉडल बूथ जबकि मिल्कीपुर में 460 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में 427 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 06 मॉडल बूथ, अयोध्या में 414 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 13 मॉडल बूथ और विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज में 463 मतदान स्थल में 2 महिला बूथ, 20 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। प्रेक्षकों के अलावा डीएम और एसएसपी ने भी समय-समय पर संवेदनशील व सामान्य बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। मतदाताओं से अपील की है कि 27 फरवरी 2022 रविवार के दिन मतदान दिवस के अवसर पर अपने-अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनपद में रिकार्ड मतदान करने का संकल्प लेते हुए पहले मतदान फिर कोई काम का पालन करें।
जिला अनिर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रिकार्ड मतदान कराने के लिए मतदाताओं को बूथों तक लाने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिसमें आंगनबाडी, आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, समूह की महिलाओं सहित समाजसेवी भी लगाए गए हैं। सभी कार्मिकों/सेवकों के अतिरिक्त आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि अपना व अपने परिवार के मतदाताओं का निर्धारित बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कराएं। कहा कि यदि जनपद के किसी भी मतदान बूथों पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उसकी शिकायत तत्काल बूथ पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी, रिर्टनिंग आफिसर व जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में कर सकते है।