लॉकाडाउन-2 को लेकर और सख्त हुआ प्रशासन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर ने सम्भाली कमान

अयोध्या। लॉकडाउन-2 को लेकर अयोध्या प्रशासन व पुलिस और सख्त हो गयी गयी है। गुरूवार को सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह व सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया एक ही गाड़ी पर सवार होकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा नगर भ्रमण के दौरान लिया। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने अभियान के दौरान बिना हेलमेट व मास्क के दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को रोंका और सख्त कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा बिना हेलमेट व मास्क के मिले तो पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। साथ ही यह भी नसीहत दिया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले और घर के बुर्जुगों का ख्याल रखें। नुक्कड़ चौराहों पर भीड़भाड़ न करें और लॉकडाउन नियमों का पालन करें। बेवजह सड़क पर टहलते मिले तो पुलिस कार्यवाही करने को मजबूर हो जायेगी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यदि उन्हें किसी वस्तु की आवश्यकता है तो डायल-112 पर कॉल करें उनकी समस्या को दूर कर दिया जायेगा। लॉकाडाउन ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को कड़ाके की धूप से बचाने के लिए मुख्य चौराहों पर टेंट की व्यवस्था की गयी साथ ही शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया गया। खास तौर पर टेंट सहादतगंज चौराह, सिविल लाइन चौराहा, रिकाबगंज चौराहा, फतेहगंज चौराहा, चौक घंटाघर आदि स्थानों पर लगवाये गये। पहले धूप की वजहर से पुलिसकर्मी छाये में चले जाते थे परन्तु टेंट लग जाने के बाद उन्हें अब चौराहे पर ड्यूटी करनें में सहुलियत हो रही है।
वहीं चौक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान घर से बाहर निकलने वाले बुर्जुगों और महिलाओं के सामने पुलिस विनती की मुद्रा में दिखाई पड़ी। दवा लेने के लिए निकले बुर्जुग से चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने निवेदन किया कि कोरोना जैसी महामारी का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में मेरा निवेदन है कि आप स्वयं घर से बाहर न निकलें और परिवार के सदस्यों को भी निकलने न दें। कोरोना से बचने का उत्तम तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। बुर्जुग ने जब यह बताया कि मेडिकल स्टोर से दवा लेना उनकी मजबूरी थी और उन्हें बाहर निकलना पड़ा तो चौकी चौक प्रभारी ने निवेदन किया कि जरूरत की दवाएं मेडिकल स्टोर से फोन करके मंगा लिया करें। यदि तब भी समस्या का समाधान न हो तो 112 नम्बर पर फोन करके वह दवा मंगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

लाकडाउन उल्लघन में 65 व्यक्तियों के विरूद्व दर्ज हुआ 48 अभियोग

अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को 65 व्यक्तियों के विरूद्व 48 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया,जिसमें इनायतनगर में दस,को0नगर में नौ,बीकापुर में आठ, पटरंगा में सात,गोसाईगंज में चार,कैन्ट व हैदरगज में तीन, रूदौली में दो,रौनाही,,मवई में एक एवं 713 वाहनों को चेक किया गया 631 वाहनों का चालान किया गया 14 वाहनों को सीज किया लगभग 4500 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना संदिग्ध की आफवाह फैला कर भ्रामक न्यूज प्रसारित करना जिससे अफरा तफरी मच जाना। भ्रामक खबर फैलाने को लेकर थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0 216/20 धारा 188, 269, 505(2), 504 भादवि व 52/54 आपदा प्रबंधन अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya