-नोडल अधिकारी और डीएम ने बैठक कर साफ सफाई का निर्देश दिया
अयोध्या। रहस्यमय बुखार, डेंगू व संचारी रोगों के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। जनपद के नोडल अफसर व अपर मुख्य सचिव सिंचाई जल संसाधन एवं परती भूमि विकास टी. वेंकटेश ने डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, सीडीओ, सीएमओ व अन्य जिम्मेदारों के साथ शनिवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में बैठक की।
डेंगू, मलेरिया, स्वच्छता तथा, बाढ़ सहायता व अन्य संक्रमित बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण पर चर्चा की। डीएम ने मथुरा एवं फिरोजाबाद में डेंगू के आउट ब्रेक की सूचना तथा जनपद में डेंगू रोगियों के बढ़ने की संभावना पर जिले के सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगाने के साथ ही ड्यूटी प्वाइंट/ हेड क्वार्टर पर ही रहने के निर्देश दिए। कहा कि सभी अस्पतालों में मरीज के आते ही तत्काल अटेंड किए जाएं। अस्पतालों के परिसर व आसपास वाटर लागिंग न हो नियमित साफ सफाई सुनिश्चित रहें।
लक्षण वाले व्यक्तियों का तत्काल इलाज प्रारम्भ करें। सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी इसे गम्भीरता से लें और शहर से लेकर गांव तक जहां भी कूड़ा एकत्रित न होने पाए, नालियों को नियमित साफ करायें। लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करें। नोडल अधिकारी ने सभी बीडीओ को अपने-अपने विकासखण्ड से संवेदनशील गांवों का चयन कर वहां पर साफ सफाई लार्वा की दवा का छिड़काव, फागिंग, झाड़ियों की सफाई आदि कार्यो का विशेष अभियान चलाने तथा नियमित फीडबैक प्राप्त कराने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने शहर का दौरा कर देखी व्यवस्था
-नोडल अधिकारी टी वेंकेटेश ने डीएम, एसएसपी, सीएमओ तथा अन्य अधिकारियों संग शहर की व्यवस्था देखी।
जिला चिकित्सालय में डेंगू मलेरिया आदि के नियंत्रण/इलाज को बनाए गए फीवर हेल्प डेस्क, इमरजेंसी वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, डेंगू मरीजों के वार्ड पीआईसीयू (पीकू) वार्ड, मेडिकल वार्ड पुरूष, आक्सीजन प्लांट के साथ ही क्षेत्रीय निदान केन्द्र में संचालित सेन्टीनल लैब आदि का निरीक्षण किया। डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले प्रत्येक मरीज का तत्काल डेंगू की जांच कर आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज एवं सुझाव प्रदान करने के निर्देश दिये।
सैन्टीनल लैब के निरीक्षण के दौरान टेस्टिंग किट की जानकारी ली। सीएमओ ने अवगत कराया कि पर्याप्त संख्या में किट व समस्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। ।सीएमओ ने बताया कि अब तक यहां पर 167 जांच में तीन लोग डेंगू से संक्रमित पाये गये है।
-दिल्ली दरवाजा व अंगूरी बाग का भ्रमण कर वहां पर नगर निगम व जिला मलेरिया तथा फाइलेरिया अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा कराये गये साफ-सफाई के कार्यो एण्टी लार्वा की दवा के छिड़काव, फागिंग, लार्वा रोधी जागरूकता के कार्यो, लार्वा स्त्रोतों के विनिष्टीकरण आदि कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।