मिल्कीपुर। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों से 22 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से तीन मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही खाना समाधान दिवस प्रभारियों ने करा दिया। नाथनगर थाना मुख्यालय पर आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने फरियाद लेकर पहुंचे तीन दर्जन गरीब ग्रामीणों एवं थाना चौकीदारों को कंबल भी वितरित किए।
इनायत नगर थाना परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 10 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से एक मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह ने करा दिया। निस्तारण के लिए शेष बचे चार मामले पुलिस विभाग एवं पांच मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे जिन के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पर ढंग से किए जाने के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस में मौजूद उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर अवश्य कर दें। इसके अलावा खंडासा थाने पर नायब तहसीलदार एच आर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 9 फरियादियों ने अपनी शिकायत रिपोर्ट पेश की जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर ही हो गया शेष सात मामले राजस्व विभाग से संबंधित जिन पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीमें गठित की गई। कुमारगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 3 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें दो मामले राजस्व एवं एक मामला पुलिस विभाग से संबंधित रहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक हरे कृष्ण, राजस्व निरीक्षक जयशंकर सिंह हित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Milkipur एडीएम व एसपीआरए ने गरीबों में बांटा कंबल
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …
139 Comments