बीकापुर। एडीएम प्रशासन ने बुधवार को भारतीय इंटर कालेज बीकापुर और देश दीपक आदर्श इंटर कालेज तेंदुआ माफी क्वारंटीन केंद्रों, व एक कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया।
एडीएम प्रशासन जंग प्रसाद ने एसडीएम बीकापुर दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार दिग्विजय सिंह के साथ 13 मई को दोपहर बाद भारतीय इंटर कालेज में बने कम्यूनिटी किचन के साथ और देश दीपक आदर्श इंटर कालेज में बनाए गए दोनों क्वांरटीन सेंटर को घूम घूम कर देखा और किचन में भी जाकर भोजन बनाने वाले कारीगर से भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद एसडीएम व तहसीलदार को विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों, मजदूरों, युवकों जो आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद सरकारी बस से उनके गंतव्य स्थान पर जाने के लिए लाया जा रहा है उन प्रवासियों का स्वस्थ्य परीक्षण सरकारी कर्मी की देखरेख में करायें, इतना ही नहीं सख्त निर्देश दिया कि ऐसे प्रवासियों को शासन प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं को उन तक जरुर मिले । यादि आने वाले प्रवासी की तबीयत ठीक नहीं है तो उनका उपचार तत्काल करायें स्वस्थ होने पर भी उनको घर जाने के समय कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए जारी नियमों को बताकर पालन करने कहे। गांव स्तर पर बनी निगरानी समिति की गतिविधियों कैसे चल रही है। उसका भी समय समय निरीक्षण तहसील स्तरीय अधिकारियों से कराए।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामप्रताप पांडे, लेखपाल भीम सिंह सहित लोग मौजूद रहे।
25