– सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 133 शिकायते, 4 का निस्तारण
रूदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष्य पर तहसील रूदौली में आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह व एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना और अपने मातहतों को जल्द से जल्द समय बध्य तरीके से निस्तारित करने के आदेश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 शिकायते आई जिसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।ज्यादतर मामले राजस्व , पुलिस व राशनकार्ड से सम्बंधित दिखाई दी।इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल यादव ,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ,सीओ डॉ राजेश तिवारी,सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव सहित तीनो थानों के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्पन्न होने के बाद नवागत सीओ रूदौली डॉ राजेश तिवारी ने मौजूद सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं मानू या न मानू पर आपकी जमीर को मानना चाहिये।मैं शाबासी दू या न दू आपका जमीर आपको शाबासी दे समझ लीजिएगा की आप अपने कर्तव्यों व दायित्वों का बखूबी से निर्वहन कर पा रहे है।
उंन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि बेगुनाह फसने न पाए और गुनहगार बचने न पाए तभी आप अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्हवाहन कर पाएंगे।सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी को सरकारी दायित्वों की पूर्ति करते हुए कोई बाधा आये तो रात 12 बजे भी हमे फोन करिए पुलिस प्रशासन आप सभी के लिए खड़ा रहेगा।नवागत सीओ ने सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की की कही अगर छोटी मोटी भी घटना है तो तत्काल पुलिस को दे ताकि छोटी घटना बड़ी न बन पाए।उंन्होने कहा अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।