एडीएम प्रशासन व एसपी ग्रामीण ने सुनी फरियाद

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

– सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 133 शिकायते, 4 का निस्तारण

रूदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष्य पर तहसील रूदौली में आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह व एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने आये हुए फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना और अपने मातहतों को जल्द से जल्द समय बध्य तरीके से निस्तारित करने के आदेश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 शिकायते आई जिसमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।ज्यादतर मामले राजस्व , पुलिस व राशनकार्ड से सम्बंधित दिखाई दी।इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल यादव ,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ,सीओ डॉ राजेश तिवारी,सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव सहित तीनो थानों के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्पन्न होने के बाद नवागत सीओ रूदौली डॉ राजेश तिवारी ने मौजूद सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं मानू या न मानू पर आपकी जमीर को मानना चाहिये।मैं शाबासी दू या न दू आपका जमीर आपको शाबासी दे समझ लीजिएगा की आप अपने कर्तव्यों व दायित्वों का बखूबी से निर्वहन कर पा रहे है।

उंन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि बेगुनाह फसने न पाए और गुनहगार बचने न पाए तभी आप अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्हवाहन कर पाएंगे।सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी को सरकारी दायित्वों की पूर्ति करते हुए कोई बाधा आये तो रात 12 बजे भी हमे फोन करिए पुलिस प्रशासन आप सभी के लिए खड़ा रहेगा।नवागत सीओ ने सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की की कही अगर छोटी मोटी भी घटना है तो तत्काल पुलिस को दे ताकि छोटी घटना बड़ी न बन पाए।उंन्होने कहा अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

इसे भी पढ़े  मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अयोध्या की टीम ने लहराया जीत का परचम

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya