अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन में शनिवार को विश्वविद्यालय के खिलाड़ी छात्र आदित्य पालीवाल को अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 83 के0जी0 वेट कैटेगरी में सर्वाधिक वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने पर गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके पहले भी आदित्य पालीवाल ने सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये क्वालीफाई किया। इस उपलब्धि पर कुलपति ने खिलाडी को बधाई देते हुये भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। मौके पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह व क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने खिलाड़ी छात्र को विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिये बधाई दी। इस अवसर पर शारीरिक विभाग के शिक्षक डॉ. अनुराग पाण्डेय, गिरीश पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, आशीष मौर्या, रामस्वारथ वर्मा, शिव कुमार सिंह उपस्थित रहे।