-नोडल अफसर ने पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन
अयोध्या। जनपद के नोडल अफसर एडीजी जोन एसएन साबत तीन दिवसीय दौरे अयोध्या पहुंचे। हनुमानजी व राम लला का दर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था जांची। एडीजी जोन ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर की रिवाइज्ड सुरक्षा का खाका तैयार हो चुका है। पहले केवल रामलला विराजमान की सुरक्षा थी अब यह सुरक्षा दो पार्ट में हो गई है।
दर्शन पूजन के बाद नोडल अफसर एसएन साबत ने पुलिस लाइन सभागार में डीएम अनुज झा, डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार व जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसएन साबत ने बताया कि बदलते परिवेश में राम जन्मभूमि की सुरक्षा और महत्वपूर्ण हो गई है। पहले केवल रामलला विराजमान की सुरक्षा थी अब यह सुरक्षा दो पार्ट में हो गई है। पहले पार्ट में अस्थाई मंदिर जहां पर रामलला विराजमान है और दूसरा जहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। इन दोनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।इसको लेकर ही राम जन्म भूमि की सुरक्षा रिवाइज हो रही है। सुरक्षा की जो स्कीम बनाई गई है उसका रिवाइज्ड ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इसके साथ ही जनपद के प्रवेश पॉइंट पर भी सुरक्षा के ध्यान रखे जा रहे हैं। अयोध्या शहर में ट्रैफिक समस्या को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि जाम की समस्या से शहर में निजात मिल सके। एसएन साबत ने बताया बताया कि बैठक में आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंथन किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव स्तर पर ही विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अपराधी जो पंचायत चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। एडीजी जोन व जनपद के नोडल अफसर की बैठक में डीएम अनुज झा, डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार के अलावा एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल व सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।