अयोध्या। एडीजी एनसीसी मेजर जनरल विक्रम कुमार पहुंचे अयोध्या 1 यूपी गर्ल्स कंपनी के द्वारा मेजर जनरल को गार्ड ऑफ आनर दिया गया,मेजर जनरल अपने निरीक्षण के दौरान अयोध्या पहुंचे थे, मेजर जनरल द्वारा कंपनी में एनसीसी अधिकारियों एवं समस्त एनसीसी स्टाफ से उन्होंने परिचय भी प्राप्त किया,
इस दौरान मेजर जनरल ने 1 यूपी गर्ल्स स्वाधीन कंपनी एनसीसी अयोध्या के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में संचालित की जाने वाली एनसीसी के क्रिया कलापों की समीक्षा की एवं कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को एनसीसी के क्रिया कलापों को और व्यापक स्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया साथ ही छात्राओं में एनसीसी के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए उचित कदम उठाने की प्रेरणा दी इससे कैंडेट राष्ट्र निर्माण में अपना सुचारू योगदान प्रदान कर सके
मेजर जनरल ने अपने निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनसीसी में बालिकाओं की संख्या को 33 प्रतिषत तक बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं एवं उन्होंने बताया कि प्रदेश के तकरीबन 1 लाख कैडेटों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वर्दी भत्ता प्रदान किया जा चुका है,
अपने दौरे के समापन पर एनसीसी अधिकारियों एवं कर्मचारी के उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा की और उनके भविष्य में भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया वहीं एनसीसी अफसर आभा मिश्रा, तजीन फातिमा, हर्षिता गुप्ता से भी मुलाकात की,।