एड्रेसिंग ह्यूमन वाइल्ड लाइफ इंटरफेस इसुसेज कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में हो रहा आयोजन


अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशाप में एड्रेसिंग ह्यूमन वाइल्ड लाइफ इंटरफेस इसुसेज पर 3 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव ने किया। प्रो राव ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की क्षमता वृद्धि व आगे चलकर देश व समाज के लिए उसके बेहतर उपयोग की दृष्टि से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्राप्त राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा कार्यक्रम के दिशानिर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालय में प्रारम्भ कराए जा रहे इन कार्यक्रमों से कृषि व सम्बंधित क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी बेहतर योगदान दे सकेंगे। प्रो राव ने परियोजना के नोडल आफिसर तथा कार्यशाला के आयोजन सचिव व अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशुपालन डॉ हरनाम सिंह के प्रयासों की प्रसंसा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में शामिल होने के बाद पशु चिकित्सा के बहुआयामी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा में हमारे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।मुख्य अतिथि प्रो ए पी राव ने कहा कि जंगली जानवरों की चिकित्सा उन्हें सुरक्षित रूप से काबू में लाने की दृष्टि से यह कार्यशाला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तथा आसाम कृषि विश्वविद्यालय के पशु शल्य चिकित्सा विभाग के प्राधायापक एवं देश के ख्यातिलब्ध वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ भूपेन शर्मा ने अपने तीन दशक के वाइल्डलाइफ शल्य चिकित्सा के अनुभवों से अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वन्यजीव क्षेत्र स्थापित हैं जिनसे बाहर निकल कर खतरनाक जंगली जानवर कभी कभी मानव आबादी के लिए दहशत का कारण बन जाते हैं ऐसे में इन्हें सुरक्षित रूप से पकड़ना अथवा उनकी जान लिए बिना उन्हें बन क्षेत्र में वापस भेजना एक कुशल वेटनिरियन के बस की बात हो सकती है जिसके लिए कार्यशाला में विद्यार्थियों को कुशल बनाने की दृष्टि से चर्चा की जाएगी। डॉ शर्मा ने कहा कि एक वन्यजीव को बेहोश करने अथवा ट्रैंकुलाइज करने के लिए दवा की मात्रा का ज्ञान होना अतिआवश्यक है। इसी के साथ खतरनाक व बड़े वन्यजीवों की जीवन रक्षा के लिए उनके ऑपरेशन की तकनीकों व सावधानियों से उन्हें आवजीत कराया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए अधिष्ठाता पशुचिकित्सा विज्ञान डॉ हरनाम सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला से कौशल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा स्थापित सुरक्षित वन्य क्षेत्रों,सफारी व चिड़ियाघरों में कार्य करने का अवसर प्राप्त करने के लिए निपुणता हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन तथा कार्यशाला के सह आयोजन सचिव डॉ आर के जोशी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ डी नियोगी, डॉ ए के गंगवार,डॉ भूपेंद्र सिंह तथा डॉ एस के मौर्या ने किया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजन सचिव डॉ हरनाम सिंह ने इस अवसर पर विर्स्यहिट अतिथि व वक्ता डॉ भूपेन शर्मा को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यब्रत सिंह ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya