-संवेदनशील गलियों का भ्रमण कर किया संवाद
अयोध्या। सोमवार को जनपद पहुंचे लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा ने पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस महकमे की तैयारियों को परखा। पुलिस लाइन और नगर कोतवाली का निरीक्षण किया तथा चौक के आसपास की संवेदनशील गलियों का पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित किया। असामाजिक तत्व तथा सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की हिदायत दी।
पुलिस लाइन सभागार में तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा के बाद मातहत अधिकारियों को दस साल के अपराधों में लिप्त लोगों की सक्रियता आंक कार्रवाई करने, समाज के गणमान्य तथा धर्म गुरुओं व समितियों के साथ बैठक कर संवाद और समन्वय बनाने का निर्देश दिया। अपराध समीक्षा में महिला संबंधित अपराध, लंबित विवेचना व अन्य विवेचनाओं के निस्तारण तथा प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाइन के निमार्णाधीन बहुमंजिला आवासीय भवन, बैरक, मेस समेत अन्य का निरीक्षण किया तथा खामियों और कमियों को दूर कराने की हिदायत दी। बैठक में डीआईजी एपीसी एसएसपी प्रशांत वर्मा एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत सभी सर्किल ऑफिसर हुआ थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
कोतवाली में कबाड़ देख भड़के
निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी जोन ने नगर कोतवाली परिसर में खड़े कबाड़ वाहनों तथा झाड़ झंखाड़ को देख कड़ी नाराजगी जताई। नगर कोतवाल को 1 माह के भीतर कबाड़ वाहनों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। आवास के निरीक्षण में उखड़ी वायरिंग और बेतरतीब पड़े सामानों को लेकर भी नाराजगी जताई और शौचालय पर पानी की टंकी लगवाने तथा नगर निगम से नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। अव्यवस्थाओं पर कोतवाल पर आंख तरेरी तो कोतवाल ने कुछ दिन पूर्व ही चार्ज लेने का हवाला दिया। महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर कांस्टेबल कल्पना अग्निहोत्री को 500 का नकद इनाम दिया और अन्य सभी शिकायतों के मामले में रजिस्टर बना कार्रवाई तथा फीडबैक दर्ज करने की हिदायत दी।
इसके बाद एडीजी ने वर्ष 2012 में विसर्जन के दौरान हुए दंगे से संबंधित चौक घंटाघर के आसपास की सकरी गलियों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया तथा लोगों से संवाद कर शांति और सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा सहयोग की अपील की।
कानून को हाथ में लिया तो, उसी भाषा में देंगे जवाब
-एडीजी जोन श्री शर्मा ने कहा कि अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने की कोशिश की तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। कानून और शांति व्यवस्था में कोई हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठित अपराध को तोड़ने के लिए उसकी तह में जाकर कार्रवाई की जा रही है रायबरेली के जहरीली शराब कांड में 12-13 पर गैंगस्टर लगाया गया है। तस्करी में 52 करोड़ के मादक पदार्थ तथा अपराध से कमाई इतने ही करोड़ की संपत्ति जप्त हुई है। आठ माह में जोन में कुल 300 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई, 19 पर रासुका, 2276 पर गैंगस्टर, 1000 को जिला बदर, शराब माफिया में 509 गैंग पंजीकृत कर 235 पर गैंगस्टर, 262 की हिस्ट्री शीट, 1033 को जिला बदर किया गया है।
जिले में अवैध टैक्सी स्टैंड बंद हुए हैं, दुष्कर्म के 2 मामलों में रासुका लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि आवास और टायलट में इंप्रूवमेंट की जरूरत है, वाहनों के डिस्पोजल के लिए कोतवाल को 1 माह का समय दिया गया है। अयोध्या में आसपास के जनपदों ही नहीं देश विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि ऐसा व्यवहार प्रदर्शित करें जिससे पॉजिटिव फीलिंग जाए।