कार्तिक पूर्णिमा मेला व परिक्रमा की सुरक्षा के लिए दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। सूबे के अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड आर्डर पी.वी. रामा शास्त्री ने अयोध्या पहुंचकर कार्तिक पूर्णिमा मेला व चौदह तथा पंचकोसी परिक्रमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने अयोध्या हनुमानगढ़ी जाकर पूजन अर्चन किया। अनन्तर पुलिस लाइन सभागार में उन्होंने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला व परिक्रमा की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी की जाय कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पूरे जनपद के चिन्हित असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय और किसी भी गलत गतिविधियों की जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। बैठक में मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, पुलिस महा निरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आशुतोष कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र डा. राकेश सिंह, डीआईजी पीएसी अनिल कुमार, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ सौमित्र यादव व अयोध्या परिक्षेत्र के सभी जनपदों के एसएसपी व एसपी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
One Comment