अपर मुख्य सचिव ने दीपोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सीएचसी मसौधा का किया निरीक्षण, मधुपुर गांव में लगाई चौपाल

अयोध्या। प्रदेश अपर मुख्य सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने शुक्रवार को दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ सरयू आरती स्थल, राम की पैड़ी आदि पर दीपोत्सव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों को देखा और दिशा निर्देश दिया। इसके अलावां उन्होंने सीएचसी मसौधा का निरीक्षण कर मधुपुर गांव में विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

अपर मुख्य सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा पर पहुंचे। यहां वार्डों का निरीक्षण किया और सभी वार्ड में जाकर रखरखाव समेत अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। डॉक्टर व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज हो। इसके बाद वह विकास खंड मसौधा क्षेत्र के मधुपुर गांव में पहुंचे। यहां विकास कार्यों का सत्यापन करते हुए चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई तो उस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का निस्तारण करें। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि एक सप्ताह बाद हम स्वयं आकर मौके पर समस्याओं के निस्तारण का सत्यापन करेंगे। प्रमुख सचिव ने कहा कि समस्याओं से संबंधित शिकायत मिली तो संबन्धित कर्मचारी और अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

चौपाल और सत्यापन के समय मधुपुर गांव के आठ लोगों को आवास की चाबी और सहजन का पेड़ सौंपा। 12 लाभार्थियों को सरसों के बीज की किट तथा 12 लाभार्थियों को शौचालय स्वीकृत पत्र दिया। पांच वृद्धा पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया। चार विधवाओं का पेंशन स्वीकृति कराने के साथ दो किसानों को छिड़काव मशीन दिया गया।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में श्रद्धालुओं का बसंत, आंकड़ा एक करोड़ के पार

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा, जिला विकास अधिकारी डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सोहावल जसप्रीत कौर मिश्रा, तहसीलदार प्रथमेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी एसटी बद्रीनाथ पांडेय, पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह,ग्राम प्रधान जियालाल,पूर्व प्रधान उदय प्रताप पांडेय,ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र वर्मा सहित तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya