अयोध्या। जनपद के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश के द्वारा नगर निगम की सैनिटाइजेशन की टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला एवं निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस टीम में 20 मैनुअल बैक पैक मशीन,3 मैकेनाइज्ड मशीन, बड़ी स्प्रिंगलर मशीन,4 टैंकर, 3 फायर ब्रिगेड सम्मिलित रहे। इन टीमों के माध्यम से समस्त व्यवसायिक क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, राजकीय कार्यालयों धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर वृहद सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया व शमशान स्थल व जमथरा घाट को भी सैनिटाइज कराया गया। इसके साथ साथ बृहस्पति कुंड, राम मंगलदादास नगर, विभीषण कुण्ड, रामकोट,जलवान पुरा,हनुमान कुंड वार्ड में वृहद सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत बेहद संवेदनशील है, सैनिटाइजेशन टीमे पूर्ण सक्रियता के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित कर रही है।
नगर निगम अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। नगर निगम द्वारा कन्टेन्मेनट जोन व उनके आस पास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। निगरानी समितियों द्वारा वार्डो का निरीक्षण एवं निरंतर जागरूकता/ व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है । परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत शमशान स्थलों पर भी सभी मूलभूत सुविधाओं व लकड़ी आदि का प्रबंधन सुनिश्चित कराया जा रहा है। चिकित्सा में उपयोग होने वाले चिकित्सीय वाहनों, एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहनों को भी निरन्तर सैनिटाइज कराया जा रहा है।
आम जनमानस से प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराए जाने ,सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने , अनावश्यक रूप से घर से न निकलने की अपील की गयी है। इसके साथ साथ थोड़ी थोडी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोने व स्पर्श के किये जाने वाले तल यथा मेज, टोटी, सिटकनी, कुर्सियों के हत्थे फर्श, दीवारों, खिड़कियों को नियमित समयान्तराल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से पोछा लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है, वर्तमान में थोड़ी सी असावधानी जीवन को संकट में डाल सकती है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम अयोध्या द्वारा शिकायतों/सुझाव के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर 18003131277 जारी किया गया है, जिस पर चौबीस घंटै सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। निशुल्क शव वाहन प्राप्त करने हेतु मो न 7311165821 पर संपर्क करते हुए प्राप्त किया जा सकता है।