आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ करने के बाद किया पौधरोपण
अयोध्या। तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शासन के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि टी वेंकटेश ने नान कोविड-19 अस्पताल श्रीराम चिकित्सालय की व्यवस्था, पूरा बाजार के समय कला हुआ बीकापुर नगर पंचायत के तेंदुआ माफी की साफ-सफाई, संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए दवाओं के वितरण का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ करने के बाद पौधरोपण भी किया। विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत समाहाकला पहुंचे शासन के नोडल अधिकारी में ग्राम सभा कीं साफ-सफाई देखी। दौरे को लेकर लकदक गांव के प्राथमिक विद्यालय में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया और पर्यावरण की बेहतरी के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ही सागौन का वृक्ष रोपित किया।पंचायत भवन से रोहन के घर तक बने 195 मीटर आरसीसी रोड का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नीम, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने पीपल व उपस्थित अन्य अधिकारियों ने गुलमोहर,अशोक,पाकड़,कटहल तथा आंवला के वृक्ष लगाये।नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 तथा संचारी रोग नियंत्रण के लिए जलभराव रोकने एवं नालियों में समय-समय पर कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव एवं फागिंग कराने तथा एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से ग्राम वासियों को बुखार,पेन किलर की दवाइयों के साथ-साथ ओआरएस का पैकेट भी उपलब्ध कराने की हिदायत की। बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड तेंदुआ माफी में भी साफ सफाई का निरीक्षण किया और सिविल लाइन वार्ड की मलिन बस्ती सरपतहईया में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय को देखा। रामनगर पहुंचे अपर मुख्य सचिव श्री वेंकटेश ने नॉन कोविड श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत दी। निरीक्षण और अन्य कार्यक्रमों में संबंधित विभाग तथा संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी,गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। वहीं नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की ओर से लकदक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तो इधर जमीनी समस्याओं को लेकर आमजन और जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखे। किसी ने राम नगरी के जलभराव और बज बजाती नालियों की फोटो पोस्ट की तो किसी ने प्रदेश सरकार की ओर से त्रेता कालीन गरिमा के अनुरूप ढाली जा रही अयोध्या की टूटी-फूटी सड़कों की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया कि आला हुजूर एक नजर इधर भी डाल लें।