अयोध्या। देश-विदेश मे दिखाएं जाने वाले सोनी सब टीवी पर हास्य सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मध्य प्रदेश के शहर नीमच की पलक सिंधवानी सोनू बनकर नजर आएंगी सिंधी समाज की पलक का इस हास्य सीरियल में चयन हुआ है जिस पर सिंधी समाज ने खुशी का इजहार किया है उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पलक सिंधवानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाने वाले भीडे भाई की बेटी बनकर किरदार में नजर आएंगी पलक का नाम सीरियल में सोनू है सोनू बनकर पलक ने मुंबई में सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है श्री ओमी कहा कि मुंबई में छह महीने पहले ऑडिशन हुआ था जिसमें पूरे देश की लगभग 600 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया था पलक की प्रतिभा को देखते हुए उनका इस हास्य सीरियल में चयन हुआ जो कि सिंधी समाज के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पलक को व उसके पूरे परिवार को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा और समारोह आयोजित कर पलक और उसके पूरे परिवार को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने कहा कि सिंधी समाज के लिए गौरव की बात है पलक को हास्य सीरियल में किरदार निभाने का मौका मिला है सिंधु महिला समिति की अध्यक्ष किरन पंजवानी ने कहा कि सिंधी समाज हर क्षेत्र में पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है पलक उसका एक उदाहरण है सिंधु महिला परिवार की महासचिव प्रिया वलेशाह व कोषाध्यक्ष नीलम रहेजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्मी जगत में बहुत सी सिंधी समाज की प्रतिभाएं हैं जो देश दुनिया में अपना और समाज का नाम रोशन किया है इस मौके पर कई लोगों ने खुशी का इजहार किया और पलक के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पलक सिंधवानी टीवी सीरियल में बनी अभिनेत्री, सिंधी समाज ने जताई खुशी
5