पंचायत चुनाव में केजरीवाल मॉडल की घर-घर चर्चा करेगे कार्यकर्ता : सभाजीत सिंह

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द घोषित करेगी आप

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी देने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का काम अंतिम चरण में है। आम आदमी पार्टी जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी, इसके लिए पार्टी प्रदेश की हर जिला पंचायत सदस्य सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। जल्द ही पार्टी की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी जाएगी। आम पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल मॉडल की चर्चा घर-घर करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को प्रदेश भर से हजारों आवेदन मिल हैं। इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम जिला स्तर पर 4 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को दिया गया है। पहली सूची करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी हर आवेदन का बारीकी से परीक्षण कर रही है। पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी, इस मंशा के अनुरूप सभी सदस्य साफ-सुथरी राजनीति करने वाले प्रत्याशी देने के लिए गंभीरता से लगे हुए हैं। पार्टी के पदाधिकारी टिकट के दावेदारों की पूरी जानकारी लेकर उनसे बातचीत भी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के साथ साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है। हम राजनीतिक भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफिया की दखल खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं। पंचायत चुनाव में भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यही है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले लोग हों। प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है। भाजपा ने अभी से अपनी हार मान ली है। हार के डर से भाजपा ने पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर ना कराने का निर्णय लिया है। सभाजीत सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी में दिल्ली के एक विधायक जिनके पास संबंधित जिले के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी है, भी शामिल हैं। उनके अलावा संबंधित जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हैं। पहली सूची घोषित करने के लिए नाम करीब-करीब तय कर लिए गए हैं बस इन पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। सूची से जुड़े किसी विवाद की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श करके अंतिम फैसला लेगा। सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर शुरू हो गई है।सकारात्मक राजनीति की चाहत रखने वाले लोग तेजी से साथ जुड़ रहे हैं। पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता प्रदेश की राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी।

इसे भी पढ़े  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री को अयोध्या सांसद के रोने का देंगे जवाब

– बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सहित कई लोगों ने थामा आप का दामन

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आलोक खरे, युवा नेता संदीप पटेल,साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में एडवोकेट अजय श्रीवास्तव, राम नारायण मिश्रा, रामधन वर्मा, मोहम्मद निजाम, सहज राम यादव, संतोष वर्मा रवि वर्मा अरविंद चौरसिया सत्यम गौड आज प्रमुख लोग शामिल थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली शाही, अनिल कुमार प्रजापति, करुणा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंह यादव, सूरत प्रधान, वरिष्ठ नेता आलोक द्विवेदी, यूथ विंग के प्रदेश सचिव हर्ष यादव, हर्षवर्धन कोरी उमेश कुमार गौतम, सुनील कुमार मौर्य यूके द्विवेदी आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya