शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी : राजेश कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नवागत कमिश्नर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अयोध्या मंडल के नवागत कमिश्नर राजेश कुमार पहुंचे। उन्होंने एसडीएम सुधीर कुमार, एडीएम एफ आर, पुलिस क्षेत्र अधिकारी श्रीयश त्रिपाठी समेत तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 141 मामले आए जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण मौके पर कमिश्नर राजेश कुमार द्वारा करा दिया गया।

समाधान दिवस में बसवार कला गांव की उर्मिला देवी ने प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि वह उर्मिला लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन करती हैं। ग्राम पंचायत में बना शौचालय बंद होने के कारण बकाया धनराशि का भुगतान नहीं हो रहा है। एसडीएम ने बीडीओ को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के खिहारन गांव के सभाराज ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि गाटा संख्या 634, 635 ख, और 636 पर गांव की पूजा और गीत द्वारा अवैध तरीके से मकान का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के तुरश्मपुर गांव के मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 45 बार समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ। सीलिंग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है।

डीएम ने दो बार आदेश दिया कि दीवाल हटाकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़े  भगवान राम प्रबंधन के सबसे बड़े प्रतीक : महंत रामदास

कदंनपुर गांव की किशोरपति ने शिकायत की, कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उनका राशन कार्ड से नाम कटवा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके घर पर चार पहिया वाहन है, जबकि ऐसा नहीं है। एसडीएम ने बीडीओ को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि मामलों का पूर्ण रूप से निस्तारण करना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर तहसील स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी /प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya