अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर सेकंड वेब की चेतावनी के बीच पुलिस में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। बिना मास्क भ्रमण कर रहे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जनपद पुलिस ने जिले में 393 व्यक्तियों के खिलाफ कोविड-19 निर्देशों के उल्लंघन में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। जनपद पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शासन की ओर से मास्क के प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके इस महामारी काल में लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। जिसको लेकर पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जनपद पुलिस की ओर से कोतवाली नगर में 108, कैंट 11, अयोध्या 61, रौनाही 06, बीकापुर 43, तारुन 05, कुमारगंज 15, रुदौली 27, मवई 62, पटरंगा 55 ब्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जनपद पुलिस की ओर से सभी से अपील की जा रही है कि कोरोनावायरस की लड़ाई में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए और जरूरत पड़ने पर घर से निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ayodhya police बिना मास्क बाहर घूमने वाले 548लोगों के विरूद्ध कार्यवाही
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …