अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रविवार को 24 व्यक्तियों के विरूद्व 11 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गयाएवं 145 वाहनों को चेक किया गया, 41 वाहनों का चालान किया गया 06 वाहनों को सीज किया लगभग 6100 रूपये समन शुल्क वसूला गया। जनपद में अब तक 9585 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 6057 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 43,206 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 27438 वाहनों का चालान किया गया 2502 वाहन सीज किये गये है लगभग 24,18,900 रूपये समन शुल्क वसूला गया। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना कोतवारी नगर में नौ,कोतवाली अयोध्या में पांच बीकापुर व इनायतनगर में तीन, पूराकलन्दर में मे तीन,गोसाईगंज में दो, कैन्ट, हैदरगंज, तारून, खण्डासा, रूदौली, रौनाही में एक कुल 29 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गये है।
32