-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी सभी 11 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई
अयोध्या। अयोध्या नगर क्षेत्र में धार्मिक हिंसा फैलाने की नियत से मस्जिदो पर आपत्तिजनक वस्तु, आपत्तिजनक पोस्टर, डालने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है। पुलिस कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में 26/27 अप्रैल की रात्रि अयोध्या नगर के क्षेत्र में विभिन्न मस्जिदो में दंगा फैलाने की नियत आपत्तिजनक वस्तु, आपत्तिजनक पोस्टर डालने वाले मुख्य अभियुक्त महेश कुमार मिश्रा व उसके 10 अन्य साथियों के विरुद्ध देवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 390/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
जिनमें महेश कुमार मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी खोजनपुर थाना कोतवाली नगर, प्रत्युष श्रीवास्तव पुत्र महेश श्रीवास्तव निवासी आवास विकास कालोनी अमानीगंज, नतिन कुमार पुत्र ज्ञान चन्द्र सिन्धी निवासी 858 रीडगंज हमदानी कोठी थाना कोतवाली नगर, दीपक कुमार गौड़ उर्फ गुंजन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी 8/10/54 नाका मुरावन टोला, बृजेश पाण्डेय पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी हौंसिला नगर, शत्रुघ्न प्रजापति पुत्र रामप्रसाद निवासी 1/8/31 सहादतगंज कुम्हार मण्डी थाना कैण्ट, विमल पाण्डेय पुत्र रामयश निवासी उमरहर थाना कुमारगंज हालपता आफिसर हास्टल टाइप-1 कमरा न0 14 सिविल लाइन, आकाश सोनकर पुत्र स्व0 बुलबुल सोनकर निवासी लालबाग कुम्हारनटोला, शरदचन्द्र मिश्रा उर्फ बाबू पुत्र वंशराज नि0 99 अंगूरीबाग, सुशील कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव निवासी तोगपुर सहादतगंज व अनिल कुमार चौहान उर्फ पप्पू पुत्र गया प्रसाद निवासी कुम्हारमण्डी सहादतगंज कैण्ट जनपद अयोध्या शामिल हैं।