-बीएससी कृषि फाइनल परीक्षा में छात्राओँ ने मारी बाजी
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने बीएससी (ऑनर्स) कृषि चतुर्थ वर्ष के परीक्षा परिणाम को सबसे पहले घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह के अथक प्रयास एवं दिशा-निर्देशन में यह परिणाम घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश का यह पहला कृषि विश्वविद्यालय है जिसने परीक्षा परिणाम घोषित किया है। कुलपति ने कहा कि समय से परिक्षा परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं को विवि कैंपस के साथ-साथ दूसरे विश्वविद्यालयों में भी प्रवेश लेने में आसानी होगी। छात्र-छात्राएं नौकरी के लिए भी संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति ने उप कुलसचिव डा. रूद्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव कार्यालय की पूरी टीम को बधाई देते हुए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि महाविद्यालय मुख्य परिसर में कुल 137 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था जिसमें कुल 117 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वालों में 102 छात्र और 15 छात्राएं शामिल हैं।
इस परीक्षा में ऋतु सिंह 8.670 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल की हैं, शैफरून अख्तर 8.632 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर व आस्था सिंह 8.594 के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ में 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। पास होने वालों में 37 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं। अर्पित पांडेय ने 8.890 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया जबकि उदित चौधरी 8.714 ओजीपीए के साथ दूसरे और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें कुल 59 परिक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे। पास होने वालों में 51 छात्र व 8 छात्राएं शामिल हैं।
इसमें आर्यमान सिंह ने 8.638 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान पर सफलता हासिल किया तो कमलेश कुमार 8.417 ओजीपीए लेकर दूसरे व अमिता गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में मात्सियकी महाविद्यालय में चतुर्थ वर्ष के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था जिसमें 17 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसमें उत्तीर्ण होने वालों में 15 छात्र और 02 छात्राएं शामिल हैं। आशमी सिंह ने 8.411 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। राघवेंद्र कटियार 8.297 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान व सुमित कुमार सोनी 7.445 ओजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 17 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी और 15 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
काम्या अवस्थी ने 8.578 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं कुमारी स्नेहा गुप्ता 8.496 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और श्वेता त्रिपाठी ने तीसरा स्थान हासिल किया।महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय अंबेडकर नगर में 26 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, सभी 26 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। आकांक्षा सिंह 8.937 ओजीपीए के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं वैष्णवी पांडेय 8.805 ओजीपीए के साथ दूसरे स्थान और शिवम कुमार शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।