-रौनाही पुलिस को मिली एक और सफलता
सोहावल। रौनाही पुलिस ने आरोपी को नेशनल हाईवे स्थित तिवारी ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चला कर अपराधियों को पकड़ने की की कार्यवाही लगातार चल रही हैसउसी क्रम में आज थाना प्रभारी रौनाही शमशेर बहादुर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अपराध की समीक्षा व अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में निकले थेस मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाइवे पर तिवारी ढाबा के पास एक संदिग्ध खड़ा है कहीं भागने की फिराक में है।
जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पहुँची ही थी, कि उक्त संदिग्ध पुलिस को देखते ही भागने लगा।जिसको जाबाज सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया उसकी पहचान ओमकार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी हाजी पुर बरसेंडी थाना रौनाही के रूप में हुईस जो एक दुष्कर्म के मामले में वाछित है।थाना प्रभारी रौनाही ने बताया कि मु0अ0सं0 73/2021 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4(प्प्) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ओमकार उर्फ भोदू पुत्र रवीन्द्र कुमार उर्फ राघवेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू को लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर स्थित तिवारी ढाबा के पास थाना रौनाही से समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया हैस आरोपी को रिमान्ड के लिये भेज दिया गया है।