मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को एक कामयाबी हाथ लग गई है। थाना क्षेत्र के बारून चौकी पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं दुराचार के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुन चौकी क्षेत्र के कर्मडांडा निवासी मो आरिफ पुत्र मो लईक द्वारा एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके आधार पर इनायत नगर पुलिस ने मामले में मुअसं 52/20 धारा 363,366,506,376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत उपरोक्त आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी युवक की तलाश में सीओ मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह द्वारा टीम गठित कर दी गई थी। शनिवार को बारून चौकी प्रभारी संदीप सिंह को आरोपी युवक के मड़हा पुल बारून पर मौजूद होने की जानकारी मिली जिसके बाद वह हमराही सिपाही हरिश्चंद्र यादव के साथ मौके पर पहुंचे तथा आरोपी युवक को पकड़ कर लाए। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद अपहृत नाबालिग बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
0