प्रेमी के साथ मिलकर पति के घर पर कब्जा करने का आरोप

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

अयोध्या। प्रेमी के साथ मिलकर पति के घर पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले वालों ने अयोध्या एसएसपी को ज्ञापन भेजा है। वही ज्ञापन में महिला व उसके प्रेमी पर कारवाई करने की मांग की गयी है। इससे पहले युवक व उसकी मां द्वारा शिकायती पत्र एसएसपी को भेजा जा चुका है।

बता दे कि कोतवाली अयोध्या इलाके में स्थित रायगंज गोडियाना के रहने वाले पीड़ित पति मो इसराइल ने बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व पटरंगा की रहने वाली नुसरत जहां के साथ हुई थी। जिससे उसको एक बेटा व एक बेटी है। खर्च बढ़ने पर वह कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लगातार खर्च के लिए रुपये भेजता रहा। उसने आरोप लगाया कि सऊदी रहने के दौरान मोहल्ले वालों ने पत्नी के सुनील सोनकर के साथ अवैध सम्बंधों की जानकारी दी। लेकिन फोन पर पत्नी ने इससे इंकार कर दिया। वह तीन वर्षो तक लगातार पत्नी को रुपये भेजता रहा और जब वह घर वापस लौटा पत्नी ने घर में प्रवेश से रोक दिया तथा बच्चों से मिलाने से भी इंकार कर दिया।

उसने बताया कि इसको लेकर जब पंचायत बैठी तो पंचायत के सामने नुसरत ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। इसके साथ उसी के घर पर सुनील के साथ रहने जिद करने लगी। जिसमें पंचायत ने पुलिस के बाद जाने की नसीहत दी। जिसमें पुलिस कारवाई से बच रही है। पीड़ित पति ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इस दौरान एसएसपी को दिए गए ज्ञापन में मोहल्ले के फैज मोहम्मद, मो साबिर, मो कमाल, सोनू, मो साकिर, मो फरहान, मो फारुक, मो युनुस, फुरजहां, अनिल कुमार, राम प्रताप, सुरेश, दीपक, दिलीप के हस्ताक्षर है।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya