नागा साधु के हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गिरफ्तार बिहार निवासी युवक पर पहले से दर्ज है हत्या का मुकदमा

अयोध्या। पुलिस मुठभेड़ में बिहार निवासी एक हत्या आरोपी गिरफ्तार हुआ है। जनपद पुलिस को इसकी हनुमानगढ़ी के नागा साधु की हत्या के मामले में तलाश थी। पकड़े गए युवक के खिलाफ पहले से बिहार में एक हत्या का मामला पंजीकृत है और वह यहां राम नगरी में किराए का कमरा लेकर छिप कर रहा था। पुलिस ने युवक के पास से पिस्टलए खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है।

पौराणिक हनुमान गढ़ी से सम्बन्धित चरण पादुका मन्दिर के साधु महन्थ कन्हैया दास की 3 मार्च की रात में सोते समय सिर पर ईंट का प्रहार कर चरण पादुका गौशाला में हत्या कर दी गयी थी। प्रकरण में रामानुज दास चेला स्व रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमान गढ़ी थाना रामजन्मभूमि की ओर से कोतवाली अयोध्या में गोलू दास उर्फ शशिकान्त दास चेला स्व रामबरन दास के खिलाफ संपत्ति विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या और साजिश का मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रकरण में पुलिस नामजद गोलू समेत दो को गिरफ्तार कर चुकी है और शेष पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम और अयोध्या कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की भोर सटीक सूचना पर संयुक्त टीम ने आचार्य का सगरा क्षेत्र में घेराबंदी की। घेराबंदी दे बाइक सवार बदमाश में पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। मुठभेड़ में बाइक सवार युवक के पैर में गोली लगी।भरतकुण्ड मार्ग पर लठियहवां ग्राम सरेठी के पास स्थित छोटी नहर के पास से पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम पता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ देवी निवासी बाघी थाना मुसरी घरारी जनपद समस्तीपुर बिहार बताया है। मौके से पुलिस में एक देशी पिस्टलए दो खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस और बिना पंजीकरण प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल चोरी की होने की आशंका है।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अखिलेश में हनुमानगढ़ी के साथ कन्हैया दास की हत्या में शामिल होने की बात कबूली है। वह अपने गांव निवासी जिला पार्षद के बेटे नवनीत कुमार की हत्या में नामजद और वांछित है। घायल युवक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya