-शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने रामनगरी निवासी एक किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में आयुष राज श्रीवास्तव निवासी लक्ष्मण मंदिर लक्ष्मणघाट कोतवाली अयोध्या मूल निवासी ग्राम दखराम थाना बहेरा जनपद दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ अगवा किशोरी को बरामद करने के बाद पुलिस ने दर्ज मामले में किशोरी के साथ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढाई है। मामले में एक अक्तूबर को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मंगलवार को कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कोतवाली में लड़की के परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लक्ष्मणघाट चौकी पुलिस टीम ने नया सरयू पुल के पास से 19 वर्षीय आयुष राज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। दर्ज मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी का चालान किया गया है। वहीं बरामद बालिका को मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराया जा रहा है।