अयोध्या । नगर कोतवाली पुलिस ने पीएम सूर्य घर योजना में सोलर पैनल लगाने के नाम पर पुलिस विभाग के निरीक्षक समेत कई से ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि सोलर पैनल लगाने के नाम पर कई लोगों से एडवांस रकम ली गई,लेकिन किसी के घर सोलर पैनल नहीं लगा।अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित भट्ट पुरवा बक्शराय निवासी अवनीश कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ़ कोतवाली क्षेत्र के अमानीगंज कौशलपुरम कालोनी निवासी पूर्व पुलिस निरीक्षक रवींन्द्र कुमार पांडेय तथा देवकाली ककरहवा निवासी महेश चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पूर्व निरीक्षक से 28 हजार 875 ,देवकाली निवासी निर्मल कुमार पांडेय,उसरू निवासी रामसजीवन,साकेतपुरी निवासी जनार्दन प्रसाद,वजीरगंज गोंडा निवासी आशुतोष मौर्य आदि से 30-35 हजार और महेशचंद्र से 16150 रूपये लेने का आरोप था। पुलिस ने आरोपी को परिक्रमा मार्ग जंगे शहीद से पकड़ा है। इसके पास से 7400 रूपये बरामद हुआ है।