-चोरी के तीन मामलों का खुलासा
अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस ने अयोध्या स्टेशन के निकट कनीगंज रेलवे क्रासिंग के पास से अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामघाट स्थित काशीराम कॉलोनी के ब्लाक 24 कमरा नंबर 384 निवासी मनोज उर्फ सनोज सोनी को गिरफ्तार किया है। चोरी लूट के 16 मामलों के आरोपी से जीआरपी में दर्ज तीन केस से जुड़े सामान बरामद किया है।
जीआरपी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या जीआरपी चौकी प्रभारी अशोक कुमार पाठक की पुलिस टीम ने मनोज उर्फ सनोज सोनी को गिरफ्तार किया है, इसके पास से 6670 रुपये, रेडमी का एक स्मार्टफोन, एक लेडीज पर्स, पंजाब नेशनल बैंक का एक पासबुक, ई श्रमकार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है। बरामद नकदी और सामान के संबंध में थाने में कुल तीन केस पंजीकृत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए मनोज उर्फ सनोज सोनी ने बताया कि वह ट्रेनों तथा स्टेशन पर यात्रियों का रुपया सामान तथा मोबाइल आदि चोरी कर भाग जाया करता था। इसके खिलाफ जीआरपी थाने में लूट और छिनौती के कुल 16 केस दर्ज किया गया है।