कार, मोबाईल,19 हजार 100 रूपये तथा विभिन्न कंपनियों के आठ एटीएम कार्ड बरामद
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बैंक ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदल खाते से रकम निकालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक कार, मोबाईल,19 हजार 100 रूपये तथा विभिन्न कंपनियों के आठ एटीएम कार्ड बरामद किया है।
एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में 26 मई को कार्ड बदल 98 हजार,31 जुलाई को 5 हजार व दो अगस्त को 70 हजार रूपये निकाल लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरे की मदद से प्रभारी निरीक्षक लालचन्द्र सरोज की टीम ने अंकित उर्फ गोल्डी पाण्डेय निवासी ग्राम सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से मोबाइल फोन,एक कार,19 हजार 100 रूपये नकद तथा विभिन्न के आठ एटीएम कार्ड का बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अंकित उर्फ गोल्डी के खिलाफ प्रतापगढ़ लूट, चोरी, आयुध अधिनियम समेत अन्य के आठ मामले पहले से दर्ज मिले हैं।