-मामले का वीडियो भी हुआ था वायरल
गोसाईगंज। थाना महराजगंज पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान को तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वंही मामले में दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। तलासी में आरोपी के पास से पुलिस ने एक अदत देशी तमंचा 315 बोर व 5 ज़िंदा कारतूस के साथ एक सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल अपाची आरटीआर जिसका वास्तविक नंबर यूपी 42 ए ई 1038 कूटरचित नंबर यूपी 42 ए सी 2656 बरामद किया।
पकड़े गये आरोपी की पहचान पवन सिंह पुत्र स्वत्र रामधीरज सिंह निवासी निवासी मोहम्मदपुर अरती थाना महराजगंज अयोध्या के रूप में हुई।मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसएचओ वीरेंद्रकुमार राय के मुताबिक़ मुखबिर ने सूचना दिया कि महिला ग्राम प्रधान को तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में नामजद आरोपी पवन सिंह व राहुल यादव गंगौली चौराहे से रसूलाबाद मार्ग से लूट की अपाची मोटर साइकिल से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया,वंही दूसरा आरोपी राहुल यादव अँधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। देर सबेर पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।
मालूम हो कि थाना महराजगंज के पुलिस चौकी इलाके के मोहर्रमपुर अरती(ग्राम सभा हंसा)में बीते15अक्टूबर को दुर्गापूजा कार्यक्रम में महिला ग्राम प्रधान सुधरा देबी द्वारा चलाये जा रहे प्रसाद वितरण के दौरान पवन सिंह अपने साथी राहुल यादव व कुछ अन्य साथियो के साथ पहुंचकर अवैध तमंचा लहराते हुए गालियों के साथ जान से मारने की घमकी दिया था।जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में ग्राम प्रधान सुधरादेबी की तहरीर पर पवनसिंह व राहुल यादव को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ महराजगंज पुलिस ने मु0अ0स0 339/21धारा147, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था।एसएचओ ने बताया कि आरोपी पवन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसके खिलाफ कोतवाली अयोध्या थाना तारून व महराजगंज में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।