सोहावल। लॉक अप से मुलजिम फरार होने के आरोप में रौनाही पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात दीवान तथा पहरा लगा रहे पुलिस कर्मी पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की देर शाम एसबीआई सुचितागंज एटीएम केविन से रौनाही पुलिस ने एटीएम इंजीनियर सोनू गुप्ता की मदद से शातिर आरोपी नदीम पुत्र कलीम को गिरफ्तार कर लिया था।
शुक्रवार शनिवार की रात लॉकअप में बंद नदीम ने लगभग 3 बजे पहरा लगा रहे पंकज यादव तथा दीवान स्वप्निल सिंह से लॉकअप में उलझन होने की बात बताई तो दोनों पुलिसकर्मी डर गए और उसको लॉक अप से बाहर निकाल कर बरामदे में बैठा दिए। कुछ ही देर में नदीम ने अपना शातिराना खेल खेल दिया और हथकड़ी से हाथ निकालकर चंपत हो गया। नदीम के विषय में अगर बात करें तो नदीम के ऊपर रुदौली मवई पटरंगा गोंडा सहित प्रदेश के लगभग दो दर्जन थानों में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की एफ आई आर दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया आरोपी शातिर हैस लॉकअप से आरोपी का भागना पुलिस कर्मियों की सरासर लापरवाही है। नाइट इंचार्ज वेद प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर दीवान स्वप्निल सिंह पहरा लगा रहे पंकज यादव पर लापरवाही तथा मुलजिम पर लॉकअप से भागने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन के लिए टीमें लगा दी गई है।